Jaunpur Samachar : शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित

Educational advancement seminar and student felicitation ceremony organized

बरसठी, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय कांटी बरसठी व सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भीम सरोज ने करते हुए कहा कि यह एक आदर्श विद्यालय का रूप ले चुका है। यहां का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत ही सराहनीय है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : डीएम दरबार पहुंचे पानी की समस्या से परेशान मीरपुरवासी 

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कांटी अनीता यादव ने कहा कि शैक्षिक, खेलकूद, चित्रकला एवं सांस्कृतिक जैसी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले पुरस्कृत  विद्यार्थियों के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करता है। इससे विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। यहां की प्रधानाध्यापक सति अन्य शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है जिसकी जितनी तारीफ की जाय, कम है।

मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण कक्षा 5 में प्रथम आदर्श गाैडं मेडल, साइकिल व अंक पत्र तथा कक्षा 5 में द्वितीय अमन को व तृतीय सुधांशु को कलाई घड़ी, मेडल व अंक पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही एक से पांच तक के सभी छात्रों को कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक/कांटी प्रधानध्यापक प्रमोद प्रजापति ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को उच्च कोटि सुविधा प्रदान  कर रही हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्याम नाथ गाेंड, प्रमोद तिवारी, यूपीएस कांटी के प्रधानध्यापक अनिल कुमार, सहायक अध्यापक परदेसी जी, सहायक अध्यापक रवि कुमार, अजीत प्रताप, राजन मिश्रा, शिक्षामित्र अनिल कुमार, वंदना पांडेय, हरिश्चंद्र सरोजा, सुशीला, रेनू, सफाईकर्मी सुजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। प्रधानध्यापक ने संस्था द्वारा शैक्षणिक उत्साहपूर्ण माहौल के लिए सबका आभार व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534