जौनपुर। हिन्दी भाषी फाउण्डेशन द्वारा तिलक इण्टर कॉलेज ईशापुर, सरपतहां में बीते 8 व 9 अप्रैल को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान काफी संख्या में जरूरतमंदों में नेत्र की जांच कराया था। हिन्दी भाषी फाउण्डेशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में जिन व्यक्ति को मोतियाबिन्द की समस्या निकली उनका हमारे संस्था द्वारा नि:शुल्क आपरेशन कराया जा रहा है। अब तक 63 व्यक्तियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन संस्था द्वारा कराया जा चुका है। यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगी। श्री सिंह ने बताया कि बीते दिनों आयोजित उक्त शिविर में 850 लोगों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया था। साथ ही आँखों के ड्राप दिये गये थे। हिन्दी भाषी फ़ाउण्डेशन ने शिविर के बाद भी मोतियाबिन्द ऑपरेशन के सिलसिले को निरन्तर चालू रखा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सुइथाकला ब्लॉक ही नहीं शाहगंज, खुटहन, केराकत ब्लॉक तक के ज़रूरतमन्द लोगों का ऑपरेशन संस्था ने कराया है, लेकिन अब गर्मी बढ़ने की वजह से ऑपरेशन बन्द करना पड़ रहा है। संस्था ने समाजसेवा की एक अच्छी पहल की है और यह सेवा निरन्तर चलती रहेगी। संस्था द्वारा इसी साल नवम्बर में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार लोगों को चश्मा दिया जाएगा और ऑपरेशन कराया जाएगा।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय युवाओं की बुनियादी आवश्यकताएं : प्रिया सरोज
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar