Jaunpur Samachar : स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय युवाओं की बुनियादी आवश्यकताएं : प्रिया सरोज

Health, education, justice are basic needs of youth: Priya Saroj

मो. हसन पीजी कॉलेज में महावीर जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में महावीर जयंती के अवसर पर हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अध्यात्म, समाज सेवा एवं जनस्वास्थ्य जैसे विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित रहा। मुख्य अतिथि मछलीशहर लोकसभा की सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके युग में थे। वे सामाजिक समरसता, सहिष्णुता एवं संतुलित जीवनशैली के प्रतीक हैं। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय युवाओं की बुनियादी आवश्यकताएं हैं, जिन पर नीतिगत स्तर पर ठोस कार्य होना चाहिए।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों रुपए की प्लाई राख

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। यदि वे संयम, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर अग्रसर हों, तो राष्ट्र एक उज्ज्वल दिशा में आगे बढ़ेगा। इस प्रकार की संगोष्ठियां सामाजिक चेतना के सशक्त माध्यम हैं। संगोष्ठी के दौरान महावीर जयंती के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयामों पर विद्वानों ने विचार-विमर्श किया। साथ ही, हेल्थ अवेयरनेस के अंतर्गत डॉ. जीवन यादव, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. अमित जायसवाल एवं अन्य विशेषज्ञों ने स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक स्वास्थ्य एवं रोग-निवारण विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए सुजीत ने भी विचार साझा किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन-दर्शन सत्य, अहिंसा, त्याग एवं सेवा जैसे सार्वकालिक मूल्यों का प्रतीक है, जो आज के सामाजिक संदर्भों में अत्यंत प्रासंगिक हैं। एक समतामूलक एवं स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब नागरिक मानसिक, नैतिक एवं शारीरिक रूप से जागरूक हों। संचालन अहमद अब्बास खान ने अत्यंत कुशलता के साथ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिह्न भेंट कर प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान द्वारा किया गया। अंत में सांसद प्रिया सरोज द्वारा एनएसएस के उत्कृष्ट स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हेल्थ कोच पूनम मौर्या, डॉ. जीवन यादव, डॉ. केके सिंह, आरपी सिंह, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, प्रवीण यादव सहित महाविद्यालय परिवार एवं जनपद के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534