Jaunpur Samachar : बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े छीना मासूम से मोबाइल

Bike riding miscreants snatched mobile phone from an innocent in broad daylight
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बभनियांव गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक आठ वर्षीय बच्ची से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना आज सुबह करीब 9बजे की है। बभनियांव गांव निवासी रोहित मालवीय की जंघई-मछलीशहर रोड पर गिरजा पेट्रोल पंप के पास हार्डवेयर की दुकान है। रोहित उस समय दुकान के पिछले हिस्से में कुछ काम कर रहे थे। उनकी आठ वर्षीय बेटी परी एक मल्टीमीडिया मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाश आए। उनमें से एक बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि दूसरा बदमाश उतरा और परी के हाथ से जबरन मोबाइल छीनकर तेजी से बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इस घटना से बच्ची परी बुरी तरह से डर गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar :  ऐतिहासिक काली-अन्नपूर्णा-चौरा माता का हुआ भव्य श्रृंगार


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534