मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बभनियांव गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक आठ वर्षीय बच्ची से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना आज सुबह करीब 9बजे की है। बभनियांव गांव निवासी रोहित मालवीय की जंघई-मछलीशहर रोड पर गिरजा पेट्रोल पंप के पास हार्डवेयर की दुकान है। रोहित उस समय दुकान के पिछले हिस्से में कुछ काम कर रहे थे। उनकी आठ वर्षीय बेटी परी एक मल्टीमीडिया मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात बदमाश आए। उनमें से एक बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा, जबकि दूसरा बदमाश उतरा और परी के हाथ से जबरन मोबाइल छीनकर तेजी से बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इस घटना से बच्ची परी बुरी तरह से डर गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : ऐतिहासिक काली-अन्नपूर्णा-चौरा माता का हुआ भव्य श्रृंगार
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar