लोगों ने दर्शन-पूजन करके ग्रहण किया प्रसाद, लगा जयकारा
जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास स्थित ऐतिहासिक काली-अन्नपूर्णा-चौरा माता मन्दिर का भव्य श्रृंगार हुआ। एकाद्वशी के दिन आयोजित यह अनुष्ठान पिछले कई दशकों से होता चला आ रहा है। क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में प्रात: माता रानी के दरबार को भव्य ढंग से सजाया गया जो भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। शाम को आरती के बाद कन्या पूजन किया गया जिसके बाद भण्डारा शुरू हुआ जो देर तक अनवरत चलता रहा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक अशोक जायसवाल गप्पू ने किया। इस दौरान जहां क्षेत्रीय महिलाओं ने मन्दिर प्रांगण में पचरा गाया, वहीं भक्ति गीत की धुनों पर माता रानी के भक्त थिरकते नजर आये। कार्यक्रम को सफल बनाने में गहना कोठी परिवार के विवेक सेठ मोनू के अलावा अंकुर साहू, मक्खन जायसवाल, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, संतोष गुप्ता, गुड्डू यादव, चुनमुन जायसवाल, बाढ़ू यादव, आर्यन जायसवाल, शुभम सरोज, प्रतीक जायसवाल, मनीष सरोज, विकास जायसवाल, मोहित निषाद, पंडित जायसवाल, निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, जसवन्त निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा। अन्त में संतोष निषाद ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : खुद ही झाड़ू लेकर मैदान में उतरे नागरिक