Jaunpur Samachar : खुद ही झाड़ू लेकर मैदान में उतरे नागरिक

Citizens themselves came to the field with brooms

कहने को आदर्श नगर पंचायत, सुविधा गांव से भी बदतर

साफ-सफाई न होने से नालियां हुई चोक, जल-जमाव से उठ रही दुर्गंध

खेतासराय, जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय में टूटी नालियां और नालियां चोक होने से बजबजा रही हैं। संक्रामक रोग फैलने का भय नागरिक को सता रहा है। इसको लेकर नगरवासियों ने नगर पंचायत खेतासराय को प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो सका तो खुद जाम नालियों को साफ करने के लिए नागरिक उतर गए जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पंचायत खेतासराय की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मज़े की बात यह है कि यह समस्या नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने का मामला है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar :  65 स्वीकृत, 31 लाभार्थियों को मिला लोन

स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि नियमित सफाई न होने के कारण वार्ड की नालियों में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया, जिससे दुर्गंध आती है। हम लोगों ने कई बार लिखित रूप से शिकायत कीं, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी निकासी के लिए बनी नालियां टूट गई हैं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे न सिर्फ बदबू आती है बल्कि आवागमन में भी असुविधा हो रही है।

मोहल्ले में फॉगिंग न होने से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय है। इस वार्ड में नई सुविधा गांव से भी बदतर हो गई है। शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूर होकर मोहल्ले के नागरिकों ने खुद ही झाड़ू, फावड़ा और टोकरी उठाकर सफाई अभियान शुरू कर दिया।

नागरिकों ने मांग की है कि नगर पंचायत जल्द से जल्द नालियों की मरम्मत कराए और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और बीमारियों से बचाव हो सके। जनता की इस पहल ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सवाल इस बात का है कि नगर पंचायत खेतासराय द्वारा आम समस्याओं को लेकर इतना उदासीन क्यों है? आखिर क्या मज़बूरी है कि जनता की समस्या को लेकर समाधान करने में पीछे हो रहा है, वह अलग बात की स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य भारत का कागजी घोड़ा दौड़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा संचारी रोग अभियान के तहत जागरूकता अभियान कैसे साकार होगा? जब खुद जिम्मेदार इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हो?


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534