Jaunpur Samachar : 65 स्वीकृत, 31 लाभार्थियों को मिला लोन

65 approved, 31 beneficiaries got loan

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की डीएम ने की समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बैंक के अधिकारियों सें बैंकवार लोन की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा की और समीक्षा के दौरान पाया कि मंगलवार की बैठक के उपरान्त शाम तक ही कुल 65 स्वीकृत और 31 लाभार्थियों को लोन वितरण का कार्य किया गया। डीएम ने बैठक करते हुए सभी बैंक के अधिकारियों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी बैंक अपने लंबित आवेदनों को शून्य करे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंकों के स्तर पर किसी भी दशा में पेंडेंसी न रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : एसडीएम से अधिवक्ता के हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मिले अधिवक्ता

उन्होंने बैंकवार लंबित आवेदनों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया सभी बैंक अधिक से अधिक लोन वितरित करें जिससे शासन के मंशानुरूप जनपद के युवा अपना उद्यम शुरू कर सके। डीएम ने बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, आवेदकों को बेवजह परेशान न किया जाए और यदि कोई समस्या है उसका निराकरण कराते हुए उन्हें प्राथमिकता पर लोन देने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद का सीडी रेशियो बहुत कम है, जिसे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को लोन देना होगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, एलडीएम शंकर सामंत सहित बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534