धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने गुरूवार को क्षेत्र के अंतिम छोर सेवईनाला बाजार में पुलिस बूथ का भूमि पूजन किया जहां बताया कि इस पुलिस बूथ बनने के बाद से पुलिस की थाने के अंतिम छोर तक पहुंच बढ़ जायेगी और पुलिस का रेसपांस टाइम भी घटेगा। बता दें कि सेवई नाला बाजार की थाने से दूरी 9 किमी है। ऐसे में किसी बड़ी घटना पर पुलिस को वहां पहुंचने में थोड़ा वक्त तो लग जाता था। इस बूथ के बनने के बाद क्षेत्र के किरतापुर, करमही, रत्तीपुर, मोहिउद्दीनपुर, कमरुद्दीनपुर, सरैयां, कादीपुर, पिंडरा, समैसा सहित कई गांव लाभान्वित होंगे। नई व्यवस्था के बन जाने के बाद लोगों को त्वरित पुलिस व्यवस्था मिल सकेगी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक संजय कुमार, राजपति गिरी, अनिल यादव फौजी, जनता यादव, अंगनू प्रसाद, विपुल राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : आईजी मोहित गुप्ता से राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात