Jaunpur Samachar : आईजी मोहित गुप्ता से राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

Delegation of National Journalist Security Council met IG Mohit Gupta

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर-वाराणसी इकाई के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष जौनपुर तामीर हसन की अगुवाई में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जहां पत्रकारों ने संगठन की विभिन्न जनहित सामाजिक और प्रशासनिक सहयोग की गतिविधियों से पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराया। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, वाराणसी जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष पुनीत यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमर शर्मा उर्फ कप्तान, चन्दन, अशोक, राम विलास आदि मौजूद रहे। आईजी मोहित गुप्ता ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनकी सुरक्षा तथा सहयोग सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534