धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने महिलाओं को लाठी—डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें दो घायल हो गई। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव की पूनम और गायत्री देवी बुधवार को दोपहर में अपने घर पर मौजूद थी। आरोप है कि उसी समय पुराने जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर अखिलेश मौर्य, अनिल कुमार घर के दो और सदस्यों के साथ आ गये और गाली-गलौज देते हुए लाठी डंडे से महिलाओं को पीट दिया जिसमें पूनम और गायत्री देवी घायल हो गईं। परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जिसके बाद देर शाम को थाने पर तहरीर दी गयी। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अनिल मौर्य, अखिलेश, पूनम देवी, सीमा सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अराजक तत्वों ने सामुदायिक शौचालय में लगे समर्सिबल को किया क्षतिग्रस्त
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar