Jaunpur Samachar : पूविवि को एआईसीटीई से मिली इंटीग्रेटेड एमसीए की मान्यता

PUV got the approval of Integrated MCA from AICTE
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता मिली है। विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से बीसीए और एमसीए के अतिरिक्त इंटीग्रेटेड एमसीए प्रोग्राम की भी 60 सीटों के साथ मान्यता प्राप्त हुई है। साथ ही बीसीए कार्यक्रम में सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 120 तथा एमसीए में 60 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम मानी जा रही है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : 21 अप्रैल से महाविद्यालयों की होगी परीक्षा

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष  प्रो. सौरभ पाल के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम को बधाई दिया। साथ ही टीम के सदस्य डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. मुनींद्र सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सोनम झा, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. विकास चौरसिया तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के समस्त शिक्षकों को शुभकामना दिया।उन्होंने कहा कि यह मान्यता विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। इससे पूर्वांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी शिक्षा सुलभ होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534