Jaunpur Samachar : 21 अप्रैल से महाविद्यालयों की होगी परीक्षा

College exams will begin from April 21
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों की परीक्षा मंगलवार को प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने फार्मेसी संस्थान में संचालित बी.फार्मा. की परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने पर बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में भरी जाने वाली आवश्यक सूचनाओं को स्पष्ट रूप से भरे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि परिसर के बाद 21 अप्रैल से महाविद्यालयों की परीक्षाएं तीन पाली में प्रारंभ होंगी। 

जौनपुर और गाजीपुर जनपद के सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित कला, वाणिज्य और विज्ञान की स्नातक स्नातकोत्तर के सम-सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए केन्द्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल केन्द्रों की सूची भी जारी की गई है। सम्बंधित महाविद्यालय इन केन्द्रों से प्रश्नपत्र लेंगे और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। फार्मेसी संकाय में आयोजित परीक्षा के निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र,  प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. नृपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534