Jaunpur Samachar : धर्मापुर पशु चिकित्सालय के अनावासीय भवन निर्माण के लिये 59 लाख स्वीकृत

Rs 59 lakh approved for construction of non-residential building of Dharmapur Veterinary Hospital
धर्मापुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्थानीय ब्लॉक परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय के अनावासीय भवन निर्माण हेतु 59 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने का पत्र प्राप्त होने से विभाग में हर्ष व्याप्त रहा। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सालय के अनावासीय भवन निर्माण हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुदान संख्या 15 के अंतर्गत पशुपालन पर पूंजीगत परिव्यय 101 पशु चिकित्सा सेवाएं तथा पशु स्वास्थ्य 8, पशु चिकित्सालय्यों का निर्माण आरआईडीएफ 24 वृहद निर्माण कार्य में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष आरआईडीएफ 30 में नाबार्ड द्वारा पशु चिकित्सालयों के अनावासीय भावनाओं के निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में शासन द्वारा 59 लाख रुपए स्वीकृत होने का पत्र प्राप्त हुआ है। बता दें कि भवन निर्माण के लिए जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने भी लगभग डेढ़ माह पूर्व शासन को पत्र लिखकर मांग किया था।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534