Jaunpur News : सराहनीय रहा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का परीक्षाफल

The result of Mohammad Hasan Inter College was commendable
हाईस्कूल में विश्वेश पाल, इंटरमीडिएट में प्रगति मौर्या ने किया कॉलेज में टॉप

जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा की उत्तीर्ण, जो की सराहनीय है। हाईस्कूल में विद्यालय के छात्र विश्वेश पाल ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शुभम यादव ने 83.33 प्रतिशत द्वितीय स्थान एवं खुशी सोनी ने 82.5 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहीं।

इसे भी देखें | Jaunpur News : घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा प्रगति मौर्या ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दीपक मौर्या ने 84 प्रतिशत द्वितीय स्थान एवं प्रिंस मौर्या ने 83.8 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अध्यापकों की प्रशंसा की और परीक्षाफल के प्रति संतुष्टि व्यक्ति की। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को विशेष मदद देने का आश्वासन दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नासिर खान ने अधिकांश छात्रों के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए अध्यापकों की भी प्रशंसा किया प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन से नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया। वहीं मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज की अधिकांश छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534