Jaunpur News : घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप

Jaunpur News : Allegation of using substandard material
सुइथाकला, जौनपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बरउत गांव में निर्माणाधीन पेयजल टंकी की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में खराब और थक्के के रूप में जमी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम प्रधान राम लखन यादव के पुत्र सुरजीत यादव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जब उन्होंने निर्माण स्थल पर पहुंचकर सीमेंट की गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य एफकांस नामक निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब एफकांस कंपनी के प्रबंधक रॉबिन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। यदि सीमेंट की गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो उसे हटाकर नई सीमेंट का उपयोग किया जाएगा।


इसे भी देखें | Jaunpur News : 44 हज यात्रियों का वैक्सीनेशन


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534