Jaunpur News : शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनाए गए आशीष श्रीवास्तव

Ashish Shrivastav was made the chairman of the education committee


अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी घोषित

जौनपुर। सामाजिक धार्मिक और चिकित्सकीय सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के नए सत्र 2025 की नई कार्यकारिणी की घोषणा रविवार शाम शहर के एक हाल में किया गया जिसमें आगामी सत्र के पदाधिकारियों का चयन टीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और ट्रस्ट परिवार के संरक्षक डॉ. समर बहादुर सिंह और बीएड विभागाध्यक्ष टीडी कॉलेज और संरक्षक डॉ. अजय दूबे के अध्यक्षता में हुआ। डॉ. समर बहादुर सिंह ने ट्रस्ट परिवार के द्वारा कार्यों के विवरण के साथ किस तरह से कार्य ट्रस्ट परिवार कर रहा है और आगे कैसे करेगा? उसका पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया। डॉ. अजय दूबे ने कहा कि जिस प्रकार से अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार समाज में सबकी मदद करने के साथ एक विशेष स्थान बनाया है वह काबिले तारीफ है, इसके लिए सभी ट्रस्ट परिवार बधाई का पात्र हैं, ट्रस्ट के द्वारा तीन समितियों का गठन किया गया।

इसे भी देखें | Jaunpur News : हम भारत के नारी है, फूल नहीं चिंगारी हैं... 


Ashish Shrivastav was made the chairman of the education committee

जिसमें चिकित्सा समिति की अध्यक्ष डॉ. अंजू कनौजिया, सचिव डॉ. शैली निगम, शिक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सचिव मीना यादव, बदलापुर तहसील के अध्यक्ष केशव सिंह, समाजसेवा समिति की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी, सचिव अर्चना सिंह के नामों की घोषणा की गई। इसके साथ संरक्षक के रूप में डॉ. तेज सिंह, डॉ. शकुंतला यादव, डॉ. रॉबिन सिंह, अरुण सिंह, रीता जायसवाल का नाम घोषित किया गया। नए सदस्यों के रूप में साधना मौर्या, पूनम सिंह, नीलम मिश्रा, सीमा मिश्रा, रेनू अग्रहरी, क्षमा सिंह, बबीता सिंह स्वप्निल श्रीवास्तव, पायल किन्नर, शालू किन्नर, कनक सिंह, ज्ञान चंद गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, राहुल जायसवाल, अंकित जायसवाल, पिंकी मौर्या, सरोज गुप्ता, राजन गुप्ता, हर्षित तिवारी, शिवांगी खरे, मीना गुप्ता, अनुराधा श्रीवास्तव, अनुपमा अग्रहरी, डॉ. रश्मि मौर्या, मीना गुप्ता के पद की घोषणा किया गया। कार्यक्रम का आभार नागेन्द्र सिंह और राधिका सिंह ने किया।


Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post