Jaunpur News : बाबा साहब ने शिक्षा के बल पर समाज में लाया आमूल-चूल परिवर्तन : डीएम

Baba Saheb brought radical change in the society through the power of education: DM


कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई प्रभातफेरी

जौनपुर। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती को जनपद में 14 से 28 अप्रैल तक ’’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ की टैगलाइन के अंतर्गत उत्साह के रूप में मनाया गया। आम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 से 28 अप्रैल पखवाड़ा तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रम/समारोह के समापन के अवसर पर कलेक्ट्रट परिसर, जौनपुर से प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी को सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘‘प्रिंशु‘‘, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। रैली में परिषदीय विद्यालय के0जी0वी0बी0 एवं इंटरमीडिएट के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एमएलसी एवं जिलाधिकारी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर से सम्बन्धित नारों का उद्घोष करवाकर उपस्थित सभी को जोश से लबरेज कर दिया। प्रभातफेरी का समापन अम्बेडकर तिराहे पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, तथा एमएलसी द्वारा ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरकार की मंशानुरुप भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के आदर्शों, समाज में हुए बदलाव तथा संविधान की भावना के बारे में बताया गया। 

इसे भी देखें | Jaunpur News : शिक्षा समिति के अध्यक्ष बनाए गए आशीष श्रीवास्तव

उन्होंने कहा कि ग्राम, ब्लॉक, विकासखंड, तहसील सहित बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न विद्यालयों में इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात किया गया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वहॉ उपस्थित गणमान्य एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने शिक्षा के बल पर समाज में आमूल-चूल परिवर्तन लाया तथा भारत जैसे लोकतांत्रिक एवं विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों वाले देश में सबसे बड़े संविधान की रचना की। इस रैली में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के एस0आर0जी0, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534