Jaunpur Samachar : वजन न उठायें बाई पास सर्जरी के मरीज : डा. नीरज प्रकाश

Bypass surgery patients should not lift weights: Dr. Neeraj Prakash
जौनपुर। हृदय रोग संस्थान कानपुर के प्रख्यात हार्ट सर्जन एवं राजकीय कानपुर मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने कहा कि जिन मरीजों की बाईपास सर्जरी हो जाती है, उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। बाई पास सर्जरी के तीन महीनों में वजन उठाने से परहेज करना चाहिए। 10 किलो से अधिक वजन कत्तई नहीं उठाना चाहिए। ऐसे मरीजों को करवट लेकर नहीं सोना चाहिए। चिकित्सक की सलाह पर उचित दवाये लेना चाहिए। शूगर और ब्लड प्रेषर नियत्रिंत रखना चाहिए। ऐसे मरीजों को आनाज के सेवन कम करना चाहिए, तेल और मशाला से परहेज करते हुए फल, सब्जी और सलाद अधिक मात्रा में लेना चाहिए।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : भूमाफियाओं ने एक बार फिर वक्फ की जमीन पर किया कब्जे का प्रयास

डा. नीरज रविवार को नगर के एमएस पैरामेडिकल कालेज पालिटेकनिक चौराहा इलाहाबाद रोड पंजाब बैंक के बगल में भारत समाज विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय रोग के जांच शिविर के दौरान बड़ी संख्या में एकत्रित रोगियों को सम्बोधित कर रहे थे। एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि वाल्ट ट्रान्सप्लाण्ट होने वाले मरीज को पानी को नियंत्रित मात्रा में सेवन करना चाहिए। नमक कम खाना चाहिए, खून को पतला करने वाली दवायें उचित मात्रा में लेना चाहिए। कम और ज्यादा मात्रा होने पर समस्या पैदा हो सकती है। इसमें लापरवाही न करें यदि कोई समस्या पैदा होती है तो चिकित्सक से तत्काल सलाह और नियमित दिनचर्या का पालन करें।

चर्चा के दौरान कहा कि यदि किसी को सीढ़ी चढ़ने में सांस अधिक फूलती है। पसीना आता है। रात को नीद नहीं आती। सीने में दर्द होता है तो ब्लड प्रेशर और ईसीजी कराकर डाक्टर को दिखाये। हार्ट के पेशेन्ट गर्मी में खास सावधानी बरते। हीट स्ट्रोक से बचे। तेज गमी में धूप में न निकले। शिविर में डा0 नीरज प्रकाश सिंह ने 89 मरीज देखकर परामर्श भी दिया। हार्ट सर्जरी में गोल्ड मेडलिस्ट सर्जन ने शिविर में मेडिकल कालेज कानपुर से आपरेशन कराकर ओपेन हार्ट सर्जरी से जुड़े पुराने चार दर्जन से अधिक केस भी देखा। इस अवसर पर निःशुल्क ईसीजी,आवश्यक खून की जांच करते हुये दवायें वितरित की गयीं। ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर हर माह के दूसरे रविवार को निरन्तर लगता रहेगा।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534