Jaunpur Samachar : बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना ही प्राथमिकता: डा. प्रमोद

Strengthening the organization at the booth level is the priority: Dr. Pramod
कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर की संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष डा. प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि हम सबकी पहली प्राथमिकता बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत किए बिना हमें सफलता नहीं मिल सकती है। इसकी जिम्मेदारी पार्टी के हर नेता को लेनी चाहिए। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, अपराधियों का बोलबाला हो गया है। ऐसे में जनता के मन में व्याप्त भय को दूर करने के लिए कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता राहुल गांधी के मुहब्बत का संदेश जन—जन तक पहुंचायें। संगठन निर्माण में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी। फ्रंटल संगठनों को मजबूत कर सबको उचित सम्मान दिया जायेगा।

इस मौके पर राजीव निषाद, अरुण शुक्ला, शैलेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र सिंह, डॉ सन्तोष गिरि, रेखा सिंह, जय मंगल यादव, इरशाद ख़ान, शैलेंद्र यादव, सुरेश गौंड, निलेश सिंह, शशांक सोनकर, मोहम्मद ताहिर, अखिलेश यादव, फैयाज हसन, डॉ विनय यादव, बबलू गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन शेर बहादुर सिंह व आभार प्रकट राकेश सिंह डब्बू ने किया। इस अवसर पर अक़बाल हुसैन, अविनाश सिंह, साधना कुमारी, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534