इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना ही प्राथमिकता: डा. प्रमोद
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. खान ने फलाह वेलफेयर ट्रस्ट बधाई देते हुए कहा कि गांव—देहातों में इस तरह के बड़े मेडिकल कैंप का आयोजन बहुत बड़ी बात है जहां एक ही छत के नीचे गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ की निःशुल्क जांच की जा रही है। आज के दौर में गांव—देहातों में गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूकता की कमी है। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामवासियों में जागरूकता आएगी।
वहीं डा. मोहम्मद चांद बागवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज के शिविर में लगभग 200 मरीजों के स्वास्थ की जांच की गई है। गांव में अधिकतर लोग गंभीर बीमारियों को लेकर जागरूक नहीं हैं, इसलिए हमारा मकसद है कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि समय पर उनका इलाज हो सके।
इस अवसर पर शमसुज़्ज़मां, डॉ. अबु फैसल खान, डॉ. अरीबुज़्ज़ामां, डॉ. यसीरा अली, डॉ. अनम फ़ातिमा, डॉ. प्रतीक जौहरी, गुलरेज़ अंसारी, जैगम अब्बास, ख़ालिद अफ़ज़ल, इम्तियाज़ नदवी, अबुल ख़ैर, डॉ. अर्शी, साद खान, मेराज खान, इमरान अहमद, मोहम्मद बेलाल, साजिद, मोहम्मद हारिस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी/पत्रकार अजवद क़ासमी ने समस्त लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।