Jaunpur Samachar : पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कयार में स्कूल चलो अभियान शुरू

School Chalo Abhiyan started in PM Shri Composite School Kayar

शाहगंज, जौनपुर। पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कयार में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ जहां मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि आईएएस सुशील सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉo गोरखनाथ पटेल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण करके सबका मन मोह लिया। खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज वसंत शुक्ल ने स्वागत भाषण किया जिसके बाद मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकें वितरित की गईं।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : योगा फेडरेशन जौनपुर के कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न


इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर बनाया है और सरकारी स्कूल शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्रों में नए आयाम गढ़ रहे है, इसलिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकन कराये।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा वह वट वृक्ष है जिसकी छाया में हम पुष्पित एवं पल्लवित होते हैं। शिक्षा से ही संपूर्ण विकास संभव है। आईएएस सुशील सिंह ने अभिभावकों को बताया कि वे भी सरकारी स्कूल से पढ़े हुए हैं और आज सरकारी स्कूलों में सबसे बेस्ट टीचर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षकों से ही तालीम दिलवाये। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले जिला व्यायाम शिक्षक रविचंद्र यादव एवं ज्योति श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान रैली को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे जैसे स्लोगन बोलते हुए अभिभावकों को जागरूक किया। अन्त में प्रधानाध्यापक पंकज सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रविचंद्र यादव, लाल साहब यादव, रामदुलार यादव, श्रीप्रकाश सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, शरद सिंह, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत मिश्र, पप्पू सिंह, तेज बहादुर, आशीष, लालमन, सरोज उपाध्याय, रविशंकर पांडेय, यादव दिनेश, शशिकला मौर्य, वंदना मौर्य, अशोक यादव, रेनू प्रचेता, पवन कुमार, भास्कर, मनीष गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, रजनीश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह एवं संचालन शिवेंद्र सिंह ने किया।

 


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534