Jaunpur Samachar : एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

Air pistol/rifle shooting championship organized
राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल का पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने किया स्वागत

जौनपुर। जनपद में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 से 15 अप्रैल तक एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवींद्र जायसवाल ने किया। साथ ही कहा कि इस ओपन शूटिंग कॉम्पिटिशन में देशभर से अलग-अलग राज्यों से यहां खिलाड़ी हिस्सा लेने आए हैं। शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाजों की ओर से दमदार खेल देखने को मिला।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कयार में स्कूल चलो अभियान शुरू

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल में भी देश—विदेश में भारत का नाम रोशन हो रहा है। आज तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में मेडल लेकर आ रहे हैं। जिले एवं स्टेट स्तर पर उनका चयन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों का नर्सरी का विकास होगा। पूरे स्टेट के खिलाड़ी इस संगम में भाग ले रहे हैं, इसके लिए उनको शुभकामना देते हुये कहा कि शासन स्तर से खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित किया जा रहा हैं। अतिथियों का स्वागत यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर सूर्यांश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534