Jaunpur Samachar : स्टाम्प मंत्री ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक

Stamp Minister held a meeting with departmental officials
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्टांप पंजीयन एवं न्यायालय के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके पहले राज्यमंत्री के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद ने पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम भेंट करके उनका स्वागत किया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

इस मौके पर मंत्री जी ने जनपद में विभागीय राजस्व प्राप्ति के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान से जानकारी प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने स्टांप वादों, स्टांप देयो एवं वसूली से सबंधित वितरण, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही, महिलाओं के पक्ष में विलेखों में स्टांप छूटो का विवरण, पारिवारिक दान विलेखों का विवरण, दिव्यांगों के कल्याण हेतु स्टांप छूटो का विवरण, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनो को स्टांप छूटों का विवरण के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।

इसी क्रम में राज्यमंत्री ने ऑनलाइन नकल प्रदान की जाने की संबंध में कृत कार्यवाही, एक पन्ने के विलेख प्रमाणक जारी किये जाने एवं उसी दिन विलेखों की तत्काल वापसी, स्टांप वादो के एक मुश्त समाधान योजना, रुo दस हजार से 25 हजार के स्टांप की वापसी के विवरण के सम्बन्ध में भी विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, एआईजी स्टाम्प डॉ० राजकरण सहित संबंधित अधिकारियों के अलावा समाजसेवी राजेश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, संतोष जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534