Jaunpur Samachar : बेजुबान आवारा घूम रहे पशुओं की प्यास बुझाने को आगे आये युवा

Youth came forward to quench the thirst of mute stray animals
बिपिन सैनी

चौकियां धाम, जौनपुर। गर्मी शुरू हो गई जिसके चलते जहां लोग भीषण गर्मी के दिनों में शीतल पेय पदार्थ पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं, वहीं क्षेत्र में घूम रहे बेजुबान जानवर प्यास बुझाने के लिए इधर—उधर देखने को मिलते हैं। समाजसेवी संस्थान द्वारा जगह—जगह प्याऊ की व्यस्था तो हो जाती है परंतु बेजुबान आवारा घूम रहे पशुओं के लिए कहीं भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : स्टाम्प मंत्री ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक

 इसी क्रम में शीतला चौकियां धाम के युवाओं ने बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाने के लिए एक अच्छी पहल की है। इस बार पड़ने वाली भीषण गर्मी के दिनों में क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं की प्यास बुझाने के लिए शीतला चौकियां धाम क्रीड़ा पार्क स्थल मैदान के बगल में जानवरों के लिए पक्के प्याऊ की व्यवस्था युवा श्रम करके अपने हाथो से बनाकर तैयार किए हैं जो समाज में एक अच्छी पहल है। जानवरों से प्रेम करने वाले युवाओं ने बताया कि विगत वर्ष अगल—बगल खुला मैदान होने के के कारण घूम रहे पशु अपनी प्यास बुझाने इसी मैदान के पास लगे हैंडपंप के पास आते थे। वहां एक छोटा डिब्बा रखा गया था जो प्यास बुझाने में असमर्थ था। इस बार युवाओं ने प्रण करके जानवरों के लिए एक नए पक्के प्याऊ की निर्माण कर व्यस्था की है। इस अवसर पर अमित माली, लड्डू त्रिपाठी, सूरज सेठ, कुज्जू साहू, सलीम ख़ान, शुभम माली, बुद्धू माली, विरू मोदनवाल, गुड्डू पंडित, भीम माली, नन्नकू साहू, गन्ने त्रिपाठी, पवन दुबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534