Jaunpur Samachar : ढलाई से पहले आंधी में उड़ गई मकान की शटरिंग

The shuttering of the house was blown away in the storm before casting
खेतासराय, जौनपुर। आंधी के साथ गरज चमक के साथ हुई बारिश के चलते किसान समेत अन्य लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। गुरुवार को आई आंधी के दौरान उसरहटा गांव में मकान की ढलाई से पहले छत की शटरिंग आंधी में उड़ गई। इससे मकान मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसरहटा निवासी कामिल मकान निर्माण करा रहे हैं। मकान के छत की ढलाई के लिए शटरिंग का काम पूरा हो चुका था। वायरिंग के लिए पाइप बिछ चुकी थी। दो दिन बाद छत की ढलाई होनी थी। इससे पहले गुरुवार को तेज आंधी, आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान छत की शटरिंग हुई सरिया हवा के साथ उड़ गई लगभग 20 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी संयोग अच्छा था कोई अनहोनी नहीं हुई।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534