खेतासराय, जौनपुर। आंधी के साथ गरज चमक के साथ हुई बारिश के चलते किसान समेत अन्य लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। गुरुवार को आई आंधी के दौरान उसरहटा गांव में मकान की ढलाई से पहले छत की शटरिंग आंधी में उड़ गई। इससे मकान मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसरहटा निवासी कामिल मकान निर्माण करा रहे हैं। मकान के छत की ढलाई के लिए शटरिंग का काम पूरा हो चुका था। वायरिंग के लिए पाइप बिछ चुकी थी। दो दिन बाद छत की ढलाई होनी थी। इससे पहले गुरुवार को तेज आंधी, आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान छत की शटरिंग हुई सरिया हवा के साथ उड़ गई लगभग 20 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी संयोग अच्छा था कोई अनहोनी नहीं हुई।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar