चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर कर्रा कॉलेज के पास गुरुवार पूर्वान्ह असंतुलित हो ट्रैक्टर ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। बताते हैं कि खुज्झी की तरफ से ट्रैक्टर बजरंगनगर की तरफ जा रहा था दूसरी तरफ से ऑटोरिक्शा आ रहा था। कर्रा कॉलेज के पास ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी से असंतुलित होकर एक ऑटो रिक्शा को बचाने में दूसरे में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा पलट गया उसमें सवार आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के मुरथान गांव निवासी मुकेश गिरी का 16 वर्षीय अंकित गिरी व 14 वर्षीय हिमांचल जो रिश्तेदारी दानगंज जा रहे थे व चालक रेहारी निवासी प्रदीप घायल हो गए। तीनों को सीएचसी डोभी लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने अंकित को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar