Jaunpur Samachar : असंतुलित ट्रैक्टर ने ऑटोरिक्शा में मारी टक्कर, 3 घायल

Unbalanced tractor hits autorickshaw, 3 injured

चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर कर्रा कॉलेज के पास गुरुवार पूर्वान्ह असंतुलित हो ट्रैक्टर ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। बताते हैं कि खुज्झी की तरफ से ट्रैक्टर बजरंगनगर की तरफ जा रहा था दूसरी तरफ से ऑटोरिक्शा आ रहा था। कर्रा कॉलेज के पास ट्रैक्टर में आई तकनीकी खराबी से असंतुलित होकर एक ऑटो रिक्शा को बचाने में दूसरे में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा पलट गया उसमें सवार आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के मुरथान गांव निवासी मुकेश गिरी का 16 वर्षीय अंकित गिरी व 14 वर्षीय हिमांचल जो रिश्तेदारी दानगंज जा रहे थे व चालक रेहारी निवासी प्रदीप घायल हो गए। तीनों को सीएचसी डोभी लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने अंकित को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534