केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में गुरुवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ जहां कक्षा बी.कॉम एवं बी.एससी. के विद्यार्थियों ने सीनियर्स के विद्यार्थियों को विदाई दी। वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सेंट जेवियर्स स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
कार्यक्रम का शुभारंभ माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर डॉ पंकज राजहंस एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। बी.कॉम एवं बी.एससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया।
डॉ. पंकज राजहंस ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं छात्राओं ने कैटवॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के रजिस्टार जयमंगल सिंह, शुभम श्रीवास्तव, अम्बुज सिंह, नीरज मौर्या, रमेश यादव, आशीष प्रजापति, उधम बहादुर सिंह, एकता, दर्शना, अंतिमा जायसवाल, शिवांगी सिंह, उजाला, मुस्कान, पुनम, आंचल राय, सोनल राय, शिवानी, सीमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।