Jaunpur Samachar : सेंट जेवियर्स स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Prize distribution ceremony held at St. Xavier's School
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के खुटहन मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा का अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ जहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत्र 2024-025 के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। अंक पत्र बांटा गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण करके किया गया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट 

विद्यालय के निर्देशक गौतम जायसवाल एवं प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। अविभावकों और छात्र—छात्राओं ने सुंदर एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको देखकर अभिभावकों ने जोरदार तालियों के साथ बच्चों की प्रशंसा किया।

Prize distribution ceremony held at St. Xavier's School

इसके बाद विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी अभिभावकों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय ने जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वादा किया था, उसे पूरा किया और आगे भी करता रहेगा। विद्यालय शैक्षणिक व्यवस्था को और उत्तम करने का प्रयास करेगा जिससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सके।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534