Jaunpur Samachar : छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट

Tablets were distributed to the students
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित बसंती देवी आईटीआई में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 63 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरु जी द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में तकनीक के महत्व पर विस्तार से बताया।

इसे भी देखें |  Jaunpur Samachar : सांसद रामजी लाल की समाप्त हो सदस्यता 

विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल शाहगंज के महामंत्री देवी प्रसाद चौरसिया मंटू ने अपने उद्बोधन में छात्रों को आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय ने आज के परिवेश में टैबलेट, मोबाइल आदि के अच्छे व बुरे परिणाम पर चर्चा किया। संस्थान के प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष और संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्र ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर विवेक तिवारी, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के बड़े बाबू ईश नारायण मिश्र, सुनील तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अजीम खान, रतन भंडारी आदि का विशेष योगदान रहा।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534