कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जमकर किया नारेबाजी
जौनपुर। राज्यसभा में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को राजपूत सेवा समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। समिति के सदस्यों ने रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। पहले से निर्धारित समय के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार भवन पर समिति के सदस्य दिन में लगभग साढ़े दस बजे एकत्रित हुए। आधे घंटे बाद ही वहां से हाथों में बैनर लिए रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में घूम घूमकर नारेबाजी की।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : आयोग के पूर्व चेयरमैन ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव पर लगाया आरोप
समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन के बयान से राणा सांगा, उनके वंशज और पूरे हिंदू समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। ऐसे महान योद्धा को देश की सबसे बडी पंचायत में बदनाम किया जिसने देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए मुगलों से भीषण युद्ध किया। उनका यह बयान अक्षम्य है। उन्होंने सदन को कलंकित करने के साथ राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान किया है। मुगलों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन के माध्यम से समिति के लोगों ने राष्ट्रपति से रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता को रद्द करने के साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस अवसर पर राजपूत सेवा समिति के सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, शशिमोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, डा. बीबी नवाब, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, शशि प्रकाश सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, रविन्द्र नारायण सिंह, वीआईपी सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, अमर बहादुर सिंह, डा. आलोक सिंह, घनश्याम सिंह, सर्वेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, शरद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।