Jaunpur Samachar : डीएम ने किसान दिवस पर सम्बन्धितों को दी जानकारी

DM gave information to the concerned on Farmers' Day
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ जहां मंडी परिषद द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी किसानों को दी गई।इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों को फार्मर रजिस्टी के लाभ बताते हुए कहा कि जनपद के समस्त किसान अपनी किसान आईडी अनिवार्य रूप से बनवा लें, क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्टी कराने वाले किसान ही प्राप्त कर सकेंगे। गांवों में कैम्प आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्टी बनाई जा रही है। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया कि किसानों को बोरिंग का लाभ दिलाया जाय जिस पर अधिशासी अभियंता ने किसानों को कहा कि वह किसी भी कार्य दिवस पर विकास भवन की तृतीय तल पर कार्यालय आकर या अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई के मोबाइल नंबर 8957492996 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : डा. अम्बेडकर के जीवन से लें प्रेरणा : प्रो. राम आसरे सिंह

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुयी उसे तत्काल निस्तारित करें। किसानों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। किसान दिवस आयोजन करने का उददेश्य है कि किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जाए और उनसे जुडी समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित की जाय।

डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्र 17 मार्च से संचालित हो गए हैं। इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में गत वर्ष से 150 रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि हुई है। प्रति कुंतल गेहूं की एमएसपी 2425 रुपए है। गेहूं विक्रय के लिए किसान बंधु किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं। किसान बंधु द्वारा स्वयं अपने मोबाइल में किसान मित्र ऐप डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा अपने नजदीकी किसी भी धान क्रय केंद्र पर जाकर निःशुल्क अपना पंजीकरण करा सकते हैं। किसान बंधुओं की सुविधा के लिए जिलाधिकारी द्वारा कुल 40 मोबाइल क्रय केंद्र भी बनाए गए हैं। जिस गांव में एक ट्रक लोड गेहूं मिलने की संभावना हो, वहां मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसान के घर जाकर तौल कराई जाएगी। एक दिन पहले किसान बंधु कंट्रोल रूम के नम्बर 05452350857 पर गेहूं तौल के लिए फोन कर सकते हैं।

कृषि वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने जायद अभियान के तहत खाली खेतो में उर्द एवं मूँग की खेती कर अतिरिक्त दलहन उत्पादन प्राप्त कर मृदा की उर्वरता में वृद्धि कर अगली खरीफ में बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते है। डा. सुरेंद्र सोनकर ने किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाकर खेत में डालने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और किसान उपस्थित रहे।

 



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534