Jaunpur Samachar : डा. अम्बेडकर के जीवन से लें प्रेरणा : प्रो. राम आसरे सिंह

Take inspiration from Dr. Ambedkar's life: Prof. Ram Asare Singh
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के द्वितीय दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका मुख्य थीम 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' था।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : कांग्रेस ने सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का किया विरोध

प्राचार्य डॉ. राम आसरे सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर  के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। डॉ. सुधीर कुमार सिंह, विधि विभाग एवं राजनीति विज्ञान विभाग, टीडीपीजी कॉलेज के विद्वान डा. पंकज कुमार गौतम ने भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अदा की। संचालन डा. विजयलक्ष्मी ने किया  तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह, कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर रजनीश सिंह, सीटीओ अजय कुमार सिंह व राष्ट्रीय सेवा योजना के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. अनुराग चौधरी आदि कार्यक्रम अधिकारीगण, महाविद्यालय के कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी उपस्थित थे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534