Jaunpur Samachar : कांग्रेस ने सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का किया विरोध

Congress opposed ED's action against Sonia-Rahul
कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : जौनपुर के एथलीट दिल्ली-प्रयागराज में चमके 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बदलें की भावना ग्रसित होकर केंद्र सरकार गलत तरीके से ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जिस परिवार ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते देखा, उसी परिवार को सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते दबाने की साज़िश रची जा रही है। केंद्र सरकार अपने राजनैतिक विपक्षियों को एजेंसियों के माध्यम से लगातार निशाना बना रही है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र वापस लिया जाए।

इस अवसर पर सत्यवीर सिंह, शाहनवाज मंजूर सभासद, राकेश सिंह डब्बू, शेर बहादुर सिंह, राजीव निषाद, संदीप सोनकर, अमन सिंह, आदिल खान, मोहम्मद ताहिर, शशांक राय अंकित, गौरव कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, साद खान, जब्बार सलमानी, निलेश सिंह, नियाज ताहिर शेखू, आरिफ सलमानी, अंकित सोनकर, जयप्रकाश मिश्रा, फैयाज हाशमी, शिव मिश्रा, राम शंकर सिंह, ललित चौरसिया, सुरूर, अशरफ, सचिन आदि मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534