सुजानगंज, जौनपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घाटी में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद सुजानगंज द्वारा बेलवार रोड से सुजानगंज चौराहे तक जनाक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली में उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदू हिंदू भाई भाई, आतंकवाद की करो बिदाई का नारा लगाया तथा बदलापुर तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। तत्पश्चात पहलगाम में हुए आतंकवादी पहले में मृतक लोगों की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पाकिस्तान व पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार कड़ी कार्रवाई करें। इसके समर्थन में लोगों ने एक बड़े बैनर पर बड़ी संख्या में हस्ताक्षर भी किये। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला संगठन मंत्री धीरेन्द्र जी, जिला संयोजक सत्या शुक्ला, शीतला प्रसाद मिश्र, राम प्रकाश चतुर्वेदी, रामकुमार, प्रमीला सिंह, आलोक सिंह, पंकज दूबे, संतोष मौर्या, संगम जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : निजी विद्यालयों के बच्चों ने पहलगाम घटना पर सामूहिक रूप से किया विरोध प्रदर्शन