Jaunpur News : निजी विद्यालयों के बच्चों ने पहलगाम घटना पर सामूहिक रूप से किया विरोध प्रदर्शन

 

Children of private schools staged a mass protest against the Pahalgam incident

जौनपुर। जौनपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले जिले के एक दर्जन से अधिक निजी सीबीएसई स्कूल्स के करीब 5 सौ छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रबंधकों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ मियांपुर तिराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के सामने आंतकवाद का पुतला दहन किया। एसोसिएशन के सभी प्रबंधकों व सैकड़ों बच्चों ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

इसे भी देखें | Jaunpur News : वाद-विवाद एवं शिल्प कला प्रतियोगिता आयोजित

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि आतंकवादी हमले की घोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से पहलगाम के दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने, पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से कड़ी कार्यवाही करने व पाक अधिकृत कश्मीर की एक एक इंच भूमि वापस लेने की मांग किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, सचिव डॉ सीडी सिंह, सयुंक्त सचिव सूर्यांश प्रकाश सिंह, सीबीएसई की सिटी कोऑर्डिनेटर रुचि शर्मा, प्रबंधक सदस्य डॉ अशोक सिंह, नीलम सिंह, प्रदीप सिंह, मनीष चन्द्रा, डॉ पंकज सिंह, मनमोहन सिंह, मो. तौफिक सहित माँ दुर्गा जी विद्यालय, संत गुरुपद सम्भवराम एकेडमी, नीलदीप एकेडमी, रिज़वी लर्नर्स एकेडमी, होली चाइल्ड एकेडमी, नेहरू बालोद्यान, सेंट जेवियर्स स्कूल, हरिहर पब्लिक स्कूल, नानक पब्लिक स्कूल, एसएस पब्लिक स्कूल, सीएमएम पब्लिक स्कूल, तारा कान्वेंट गर्ल्स स्कूल, डीबीएस पब्लिक स्कूल सहित दर्जनों स्कूलों के 5 सौ से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थिति रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534