जौनपुर। शकुन्तला सेन्ट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स (अम्बेडकर तिराहा के पास) में तीसरी कक्षा से आठवीं तक शिल्प कला प्रतियोगिता कराई गई। नवीं से बारहवीं कक्षा के बीच बाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गई जिसका विषय ऑनलाइन कक्षा के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार व्यक्त करने थे। छात्राओं ने अपने विचारों की प्रस्तुती दी और निर्णायक मण्डल ने शुभि मिश्रा कक्षा नवीं तृतीय, आर्यन गौड़ द्वितीय एवं कशिश मौर्या कक्षा 12वीं को प्रथम स्थान घोषित किया। प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुये भविष्य में अन्य कार्यक्रमों में बढ़—चढ़कर भाग लेने को प्रोत्साहित किया। निर्णायक मण्डल में उपप्रधानाचार्य अंजना श्रीवास्तव हिन्दी प्रवक्ता, अशोक शुक्ला जीव विज्ञान प्रवक्ता, प्रवीन सिंह अंग्रेजी प्रवक्ता सहित सभी वरिष्ठ अध्यापक उपास्थित थे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : जय किसान इण्टर कालेज का परीक्षाफल रहा संतोषजनक