सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित जय किसान इन्टर कालेज सरायख्वाजा का परीक्षाफल संतोषजनक रहा। हाईस्कूल में विद्यालय की छात्रा रिया यादव ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। शिवानी कश्यप ने 83.5% अंक प्राप्त किया तथा अंशिका चौधरी ने 78.66 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट वर्ग में वंशिका सिंह ने प्रथम स्थान व अनल यादव और अभिषेक कुमार ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. ओम प्रकाश यादव द्वारा सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को माल्यार्पित करके सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के जागरूक प्रेरक प्रबन्धतंत्र द्वारा सफल छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों से सादर आह्वान किया गया कि हमारे प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा के लिए विद्यालय में प्रवेश करायें और उनका भविष्य उज्ज्वल करें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मण्डल अध्यक्ष माध्यमिक सुधाकर सिंह ने किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar