Jaunpur News : डीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजना के बच्चों को दी पाठ्य सामग्री

DM gave study material to the children of Pre-Secondary School Gajna


नवागत सीडीओ ने कई विद्यालयों का निरीक्षण करके दिया आवश्यक निर्देश 

धर्मापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने स्थानीय विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजना में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। विद्यालय में कुल नामांकित 134 छात्रों के सापेक्ष 101 छात्र मौके पर उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्रातः कालीन प्रार्थना सभा संबंधित प्रश्नों को पूछा। साथ ही खुद एक शिक्षक के रूप में भी नजर आते हुये बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारियों को साझा किया। उन्होंने बारिश के उपरांत संचारी रोग के दृष्टिगत विद्यालयों में विशेष साफ सफाई रखने और छात्रों को भी मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक करने एवं रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी को साझा करने के निर्देश दिया। विद्यालयों के अध्यापकों से शिक्षक-अभिभावक बैठकों के दौरान बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिये।

इसे भी देखें | Jaunpur News : डीएम ने राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने अध्यापकों को निपुण भारत के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में ग्राम प्रधान तथा एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लेने के साथ ही शक्षक अभिभावक बैठक के दौरान इस पर चर्चा कर कार्य करने को कहा गया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ विकास खंड धर्मापुर के कंपोजिट विद्यालय पचहटिया एवं विकास खंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ओझइयां का आकस्मिक निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय पचहटिया के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में कुल नामांकित 199 के सापेक्ष 143 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका का अवलोकन किए जाने पर गत तीन कार्य दिवसों की लाभार्थी छात्र संख्या क्रमशः 157, 159 एवं 157 दर्ज की गई प्राप्त हुई।

गत शैक्षिक वर्ष 2024-25 में विद्यालय द्वारा कुल नामांकित 238 छात्रों के सापेक्ष 224 छात्रों की डीबीटी की गई प्राप्त हुई। विद्यालय की दीवाल पर कंपोजिट धनराशि के व्यय का विवरण शैक्षिक सत्र 2021-22 के बाद से अंकित नहीं पाया गया। गत शैक्षिक सत्र में विद्यालय को प्राप्त कुल 75000 धनराशि के व्यय विवरण की जांच किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि विद्यालय द्वारा एक लोहे के दरवाजे के निर्माण में कुल 17000 रुपए व्यय किए गए हैं जिसके मूल्यांकन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश निर्गत किये। विद्यालय को विभाग द्वारा प्राप्त स्मार्ट टी0वी को विद्यालय द्वारा अभी तक इंस्टॉल नहीं किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।

विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत मध्याह्न भोजन बच्चों द्वारा क्रमबद्ध रूप से नियत स्थान पर न करते हुए इधर-उधर किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने मध्यान्ह भोजन के किचन एवं भोजन ग्रहण करने वाले स्थान पर दो पंखों को लगवाए जाने के साथ सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये। विद्यालय प्रांगण साफ—सुथरा न पाए जाने पर पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि विद्यालय में सफाईकर्मी साफ सफाई हेतु कभी नहीं आते हैं। तद्क्रम में मौके पर ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को विद्यालय की नियमित साफ सफाई हेतु सफाईकर्मी से करवाये जाने के संबंध में दिशा निर्देश निर्गत किये।

इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ओझइयां का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ प्राप्त हुआ। शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालय द्वारा कुल नामांकित 130 छात्रों के सापेक्ष 116 छात्रों की डीबीटी की गई प्राप्त हुए। विद्यालय द्वारा आपसी सहयोग से छात्रों को वितरित किए गये यूनिफॉर्म से प्रभावित होकर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त कर्मचारियों की सराहना किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534