Jaunpur Samachar : प्रेमी‌ ने शादी करने से किया इनकार तो प्रेमिका ने नदी में लगाई छलांग

When her boyfriend refused to marry her, her girlfriend jumped into the river
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने उस समय नदी में छलांग लगा दी जब प्रेमी‌ ने शादी करने से इनकार कर दिया। नदी में छपाक की आवाज से वहां नाव चला रहे मल्लाहों ने किशोरी को नदी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : लियो टीम ने पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

विदित हो कि कक्षा 10 में पढ़ने वाली किशोरी को दस दिन पूर्व पड़ोस का युवक भगा ले गया। किशोरी के माता—पिता विकलांग हैं। हर संभावित स्थानों पर ढूढने के बाद उसके माता पिता ने किशोरी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने विकलांग माता—पिता को ही‌ किशोरी को ढूढ़कर लाने की बात कह दी जिसके बाद वह था‌ने से लौट आये।बुधवार को युवक किशोरी को लेकर अपने घर पहुंचा जहां उसने किशोरी को भगाया लेकिन किशोरी युवक के साथ ही रहने की जिद करते हुए वहीं रह गई। रात भर किशोरी उसके घर के बाहर ही पड़ी रही। गुरूवार की सुबह युवक ने पंचायत बुलवाई। पंचायत में भी किशोरी युवक के साथ रहने के लिए अडिग थी लेकिन युवक ने शादी के लिए इनकार कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर युवती गोमती नदी के पुल पर पहुंची और छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाते ही नाव चला रहे मल्लाहों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस‌ को सूचना दिया। पुलिस ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर विकलांग माता—पिता भी अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि आज ही किशोरी के छलांग लगाने की सूचना मिली। मामले की छानबीन की जा रही है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534