Jaunpur Samachar : लियो टीम ने पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

Leo team made people aware about environment
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार की लियो टीम ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही खाद्य सामग्री भी बांटी। कार्यक्रम से लगभग 110 छात्र-छात्राओं को लाभ मिला। इस मौके पर मुख्य अतिथि लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने लियो टीम के कार्यों की प्रशंसा किया। वहीं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव प्रधानाचार्य नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय ने कहा, "यह कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी और लाभकारी है। लायंस क्लब और लियो टीम का यह प्रयास अनुकरणीय है।" कार्यक्रम का संचालन लियो सचिव दीपक अग्रहरि ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रहरि ने किया। आयोजन को सफल बनाने में अफताब, उज्ज्वल अग्रहरि, अमित सेठ, कार्तिक अग्रहरि, दीपक सिंह, प्रशासन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।सभी ने एक स्वर में कहा कि यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब शाहगंज स्टार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सूरज राय बनाये गये एसपी बागपत, जौनपुर में छायी खुशी


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534