Jaunpur Samachar : सूरज राय बनाये गये एसपी बागपत, जौनपुर में छायी खुशी

Suraj Rai made SP Baghpat, Jaunpur happy
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के पेसारा गांव के निवासी सूरज राय को बतौर पुलिस अधीक्षक बागपत में पहली पोस्टिंग मिलने पर परिजनों सहित जनपदवासियों में हर्ष का माहौल है। बचपन से पढ़ने लिखने में मेधावी सूरज राय इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थे। इसके लिए उन्होंने एम.एम.एन.आई.टी इलाहाबाद में बीटेक करने के लिए प्रवेश लिया लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। 

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : नानक पब्लिक स्कूल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

पहले सेमेस्टर के दौरान ही पुलिस विभाग में कार्यरत इनके पिता महेंद्र राय की एक जमीनी विवाद में केराकत ब्लॉक के अजोरपुर गांव में 31 जुलाई 2009 हत्या कर दी जाती है। ऐसी परिस्थितियों मे जहां लोग बदले की भावना से ग्रसित होकर अपराध का दामन थाम लेते हैं, वहीं सूरज राय ने विपरित परिस्थितियों में विचलित होने के बजाय इन परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया और बीटेक करने के बाद 2018 में  यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठापरक परीक्षा में 117वीं रैंक हासिल कर यूपी कैडर के आईपीएस बनने का गौरव हासिल करने में सफलता प्राप्त की। सूरज का व्यक्तित्व प्रतियोगी परीक्षा हो या सामाजिक जीवन की परीक्षा, दोनों ही युवाओं की सफलता के लिए प्रेरणास्रोत है। मालूम हो कि सूरज राय के बड़े भाई आनन्द राय एडवोकेट सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और दूसरे बड़े भाई सौरभ राय मुम्बई में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। श्री राय को बागपत का एसपी बनाये पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। डा. पवन राय, उपेन्द्र राय एडवोकेट, आलोक राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, बलवंत राय, कमलेश पाण्डेय, अनिल गुप्ता, बलिराम दूबे, अवनीश पाठक आदि ने खुशी जाहिर जताते हुये सूरज के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534