जौनपुर। सीबीएसई द्वारा आयोजित "पोषण पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत नानक पब्लिक स्कूल हरबसपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि बाल विशेषज्ञ डॉ. डी.के. यादव रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिया।
इस मौके पर डॉ. यादव ने बताया कि बच्चों को प्राकृतिक और संतुलित आहार पर ध्यान देना चाहिए। जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर आदि से बचना चाहिए, क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। उनका संदेश था कि "स्वस्थ भोजन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।"
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : प्रदेश कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता का किया गया जोरदार स्वागत
अंत में नानक पब्लिक स्कूल के संस्थापक सरदार मनमोहन सिंह ने डॉ. डी.के. यादव का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। प्रधानाध्यापक निशा किरण उपाध्याय ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से आग्रह किया कि वे पोषण संबंधी इन महत्वपूर्ण बातों का पालन करें, ताकि उनका भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।