Jaunpur Samachar : प्रदेश कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता का किया गया जोरदार स्वागत

State Treasurer Jai Prakash Gupta was given a warm welcome
रामपुर, जौनपुर। राजकीय कृषि बीज भंडार पर नवनिर्वाचित प्रदेश कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता को उनके शुभचिंतकों ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुये माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि 12 व 13 अप्रैल को कृषि निदेशालय लखनऊ पर 100 वर्ष पूरे होने पर संगठन ने शताब्दी समारोह और अधिवेशन/चुनाव कराया जिसमें जनपद के 5 प्रतिनिधियों एवं मंडल से 7 प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : पुलिस ने 8 गाय व 2 बैल को वाहन सहित पकड़ा, चालक फरार

 प्रदेश के समस्त प्रतिनिधियों ने बड़ा प्यार सम्मान से 210 मत देकर भारी मतों से विजयी बनाये, इसके लिये मैं जय प्रकाश गुप्ता का अभिनंदन करता हूं। प्रदेश के संवर्ग की समस्त समस्याओं का समाधान हेतु पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री स्तर एवं कृषि निदेशक स्तर पर अभिलंब कराए जाने हेतु प्रतिबद्ध हूं। सम्वर्ग के सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगति है। इसके लिये हम जल्द ही अपने सदस्यों को कुछ नया करके दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष डा. योगेंद्र यादव, प्रदेश महामंत्री फईम अख्तर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, संघठन संगठन मंत्री, डॉ राजशेखर चुने गये। हम सभी टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी रामपुर कृषि धर्मेंद्र सिंह, तकनीकी सहायक जोखन राम, जिलाजीत यादव, राधेश्याम पटेल मनोज सामंत, जय प्रकाश पटेल, सचिन वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534