Jaunpur Samachar : पुलिस ने 8 गाय व 2 बैल को वाहन सहित पकड़ा, चालक फरार

Police caught 8 cows and 2 bulls along with the vehicle, driver absconded

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर नेवादा अंडरपास के नजदीक गुरुवार को पुलिस ने एक पिकप में गोकशी के लिये ले जाये जा रहे आठ गायों व दो बैलों को वाहन सहित पकड़ लिया जबकि चालक भाग निकला। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव के अनुसार सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से एक पिकप में 8 गाय व 2 बैलों को पिकप में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वे मय फोर्स मौके पर पहुंच गये।उन्होंने जब घेरेबंदी करके पिकप को रुकवाने का प्रयास किया तब चालक तेज रफ्तार से पुलिस टीम की तरफ वाहन का रुख किया। दीवान विपुल राय ने भागकर अपनी जान बचायी। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पिकप सहित गाय बैलों को थाने के आयी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534