Jaunpur Samachar : डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुये दिये आवश्यक दिशा निर्देश

DM reviewed the wheat purchase and gave necessary guidelines
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान डिस्पैच/बउत डिलीवरी और गेहूं खरीद की समीक्षा हुई जहां उन्होंने सभी राइस मिल मालिकों को निर्देश दिया कि तेजी से बउत डिपो में प्रेषित कराएं। जनपद में सभी डिपो में स्पेस उपलब्ध हो गया है। उन्होंने सभी मिल मालिकों को 25 अप्रैल तक शत-प्रतिशत बउत डिलीवरी कराए जाने के निर्देश दिये। सभी एजेंसियों के जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि केंद्र प्रभारियों के माध्यम से किसानों से सघन संपर्क करते हुए प्रतिदिन के लक्ष्य के अनुसार खरीद की गति को बनाए रखें। सभी जिला प्रबंधक भ्रमणशील रहते हुए गेहूं खरीद में तेजी लाएं ताकि जनपद का लक्ष्य पूरा हो सके। बैठक में डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, ए0आर0 कॉपरेटिव अमित पाण्डेय के साथ ही सभी जिला प्रबंधक और राइस मिलर उपस्थित रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : नगर क्षेत्र में  बीएसए ने किया नामांकन कार्यक्रम का शुभारम्भ


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534