भारत सरकार की योजना में जौनपुर में खुलेगा आईडीटीआर: अशोक श्रीवास्तव
आईडीटीआर से सड़क दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा संभागीय परिवहन विभाग के लिए प्रदेश के कुल 15 जिलों में खोले जाएंगे इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइवर ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर (आईडीटीआर)। इसी क्रम में जौनपुर में भी आईडीटीआर सेंटर खुलेगा। संभागीय निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक आईडीटीआर सेंटर सिर्फ रायबरेली में था जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने अभी 15 जिलों में खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस मैन्युअल ही जांच पड़ताल करके बनाया जाता रहा है परंतु अब आईडीटीआर के माध्यम से निर्धारित मशीन एवं प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी जिसमें 100 फीसदी पारदर्शिता से ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जायेंगे। इसमें योग ड्राइवर को ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा जिससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुये दिये आवश्यक दिशा निर्देश
श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि संभागीय परिवहन विभाग का कार्यालय जौनपुर में जल्दी पूरा हो जाएगा और इससे ही संबंधित आईडीटीआर जो सरकार की योजना में है जिसके लिए जिला अधिकारी को पत्र देकर उनसे सरकारी जमीन मुहैया कराने हेतु हम अपील कर रहे हैं। वर्तमान में जो सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आ चुकी हैं, उस पर अंकुश लगाना एवं यह दुर्घटना अयोग्य चालकों के कारण ही सड़क दुर्घटना संभव होती रही है जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने लाइट एवं हैवी लाइसेंस के लिए निर्धारित मशीन और चालक का प्रैक्टिकल होगा जिसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात ही योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकेगा।