जौनपुर। कुछ दिन पहले शासन ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था। इसमें जौनपुर में आईएएस मृणाली अविनाश जोशी को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था। हालांकि शासन ने उनकी नियुक्ति निरस्त करते हुए अब संयुक्त मजिस्ट्रेट अयोध्या आईएएस ध्रुव खाडिया को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर बनाया है। इसके अलावा शासन ने गुरुवार को अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर बनाया है। गौरतलब हो कि ध्रुव खड़िया मिर्जापुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहते हुए एसडीएम का कार्यभार संभाल चुके हैं। वह राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले के मूल निवासी हैं। अलवर के एक छोटे से गांव से अपनी मेहनत के दम पर आईएएस में 72वीं रैंक हासिल किया। 2 दिसंबर 2023 को शासन ने आईएएस ध्रुव खाडिया को अयोध्या का संयुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया था। आईएएस ध्रुव खाडिया 2021 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वह मथुरा में भी संयुक्त मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल चुके हैं।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : योग्य व्यक्तियों का ही बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar