जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सदन को अवगत कराया कि वर्तमान केंद्रीय बजट मे वित्त विधेयक के माध्यम से 1972 से प्रदत्त कार्यरत कर्मचारी के समान सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी मिल रहे वेतन आयोग के लाभ से वंचित कर दिया गया है, जिसके लागू हो जाने पर आठवे वेतन आयोग की संस्तुति हम पेंशनर्स को नहीं मिलेगा जिससे आर्थिक हानि होगी। सरकार की ऐसी कार्रवाही का हमें एकजुट होकर विरोध करना होगा। इसके साथ ही 15 अप्रैल को जनपद शाखा के अधिवेशन एवं कार्यकारिणी के गठन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में विशाल सम्मेलन सुबह 10 बजे से होगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं बिशिष्ठ अतिथि बरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर से प्रान्तीय पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : जो दुखी हैं हम उनके साथ हैं : अखिलेश यादव
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष/ संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने पेंशनर्स संगठन को सुदृढ करने पर बल देते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। राजस्व लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष मिठाई लाल ने अपने सम्बोधन में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण में बिलम्ब की स्थिति से सदन को अवगत कराते हुए संगठनात्मक कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए अधिवेशन को सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक को के के तिवारी, कंचन सिंह, पलकधारी, कन्हैयालाल पाण्डेय, नरेन्द्र त्रिपाठी, नन्दलाल सरोज, वीवी सिंह, दिनेश कुमार सिंह, इ राम आश्रय, इ पीके सिह, सक्खुराम, सूबेदार, रामसूरत यादव, रामचंद्र चौहान, ओमप्रकाश सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, गोरखनाथ माली, रामकृपाल यादव, चन्द्र मोहन चतुर्वेदी आदि ने सम्बोधित करते हुए सरकार की पेंशनर्स विरोधी कार्रवाई निंदा करते हुए संघर्ष के लिए सदस्यगण से तैयार रहने का आह्वान किया। साथ ही अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। संचालन राम अवध लाल ने किया।