Jaunpur Samachar : सरकारी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

Negligence in government scheme will not be tolerated: DM

लोन न देने वाले बैंकों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

लोन आवेदकों से डीएम ने किया सीधा संवाद

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने आवेदकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर उपस्थित बैंक के अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। डीएम ने बैंकवार लोन की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन बैंकों के द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : 15 अप्रैल को पेंशनर्स वित्त विधेयक के विरोध में लामबंद जनपद अधिवेशन 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बैंकों के स्तर पर पेन्डेन्सी न रहे। एसबीआई की शाखा मल्हनी और मछलीशहर में सबसे खराब प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। आवेदक पूनम देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने एसबीआई की शाखा बजरंगनगर में लोन के लिए आवेदन किया है लेकिन बैंक के द्वारा हीलाहवाली की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल लोन स्वीकृत कराने की कार्रवाई की जाए।

शेखपुर के निवासी सूरज सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि मसाले के व्यवसाय के लिए लोन लेने के लिए आवेदन किया है जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र एसडीएफसी बैंक में खाता खुलवाकर लोन देने का निर्देश दिया। सिददीकपुर निवासी रोली सिंह ने बताया कि उन्होंने रेस्टोरेंट के लिए यूबीआई की शाखा कुत्तुपुर में आवेदन किया है लेकिन बैंक के द्वारा लोन देने की प्रक्रिया में विलम्ब किया जा रहा है, जिस पर डीएम ने निर्देशित किया कि नियमानुसार लोन देकर अवगत करायें।

डीएम को आवेदक मौनी मार्या ने बताया कि उन्होंने बड़ौदा यूपी बैंक फतेहगंज में सिलाई कढ़ाई के व्यवसाय के लिए आवेदन किया है, जिस पर डीएम ने मार्जिन मनी जमा कराते हुए लोन देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार उपायुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, प्रबन्धक उद्योग जय प्रकाश, एलडीएम शंकर सामंत और विभिन्न बैंको के प्रबन्धक और आवेदक उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534