Jaunpur Samachar : ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप

There was a commotion on the information of bomb in the train
22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री हुए हलाकान

जौनपुर। अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाती है, में बम होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। आननफानन में पहुंची पुलिस ने जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ी कर चेक किया। दो घंटे तक चले सर्च अभियान में यात्री भी हलाकान हो गए। बताते हैं कि 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को जैसे ही प्रयागराज स्टेशन से आगे निकली किसी ने जीआरपी कंट्रोल रूम प्रयागराज को फोन पर सूचना दिया कि ट्रेन में एक महिला के बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है। वह इंजन के 10वें बोगी में बैठी है। कंट्रोल रूम प्रयागराज ने यह सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी जंघई को सूचना भेजी गई। ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने हमराही विक्रम सिंह नंद किशोर, महेश कुमार के साथ और आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, नागेन्द्र सिह, एएसआई तथा सिपाही हरेंद्र यादव के साथ सतर्क हो गए। ट्रेन 1.15 मिनट पर जैसे ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ और जीआरपी के लोगों ने ट्रेन मे चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar :  सरकारी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

सूचना मिलने पर मीरगंज एसओ रमेश कुमार व जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरी ट्रेन को खंगालना शुरू कर दिया। ट्रेन को कई बार खंगाला गया। इस दौरान यात्रियों से कहा गया कि कहीं किसी को कोई लावारिस बैग मिला हो तो बता दें, लेकिन कोई बैग नहीं मिला। ट्रेन दो घंटे से ज्यादा समय तक जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही। खबर लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ते का इंतजार किया जा रहा था, जो प्रयागराज से बुलाई गई। जीआरपी प्रभारी जंघई प्रमोद कुमार यादव का कहना है कि ट्रेन की बोगी को कई बार खंगाला जा चुका है, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। प्रयागराज से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। उनके चेकिंग व आदेश के बाद ट्रेन आगे रवाना होगी।

 


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534